नौकरी दिलाने का झांसा देकर सिपाही ने ठगा एक लाख से अधिक रुपये

– अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी) कर ही मामले की जांच संवाददाता, भागलपुरनौकरी दिलाने का झांसा देकर सिपाही से एक लाख 55 हजार रुपये ठगने का मामला आदमपुर थाना में दर्ज किया गया है. बिहपुर निवासी सुमित कुमार राय ने आरक्षी संख्या – 858 रणधीर झा के खिलाफ 28 जनवरी को थाना में धोखाधड़ी व जान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 10:03 PM

– अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी) कर ही मामले की जांच संवाददाता, भागलपुरनौकरी दिलाने का झांसा देकर सिपाही से एक लाख 55 हजार रुपये ठगने का मामला आदमपुर थाना में दर्ज किया गया है. बिहपुर निवासी सुमित कुमार राय ने आरक्षी संख्या – 858 रणधीर झा के खिलाफ 28 जनवरी को थाना में धोखाधड़ी व जान से मारने की रिपोर्ट दर्ज करायी है. मामले की जांच के लिए सिटी अपर पुलिस अधीक्षक को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है. सुमित राय ने अपने आवेदन में कहा है कि वर्ष 2007 में आरक्षी रणधीर झा से मुलाकात हुई. इस दौरान उसने ने बेरोजगारी की समस्या सुनायी थी. इस पर रणधीर झा ने कहा कि अच्छे जगह पर नौकरी दिलाने की बात कही. कुछ दिन बाद उसने बताया कि एक जगह पर सरकारी नौकरी के लिए बात की है. इसके लिए एक लाख 55 हजार रुपये देने पड़ेंगे. नौकरी मिलने की बात पर लोगों से कर्ज लेकर रणधीर झा को राशि दी. राशि देने से कुछ दिन बीत गये और नौकरी नहीं मिलने पर पूछताछ की. उसने बताया कि नौकरी मिल जायेगा. आठ साल बीत गये. नौकरी नहीं मिली. इस दौरान सिपाही रणधीर झा जिले के कई थाना में कार्यरत रहे. उसके बाद एक दिन बात हुई, तो रणधीर झा ने रुपये नहीं लौटाने व जान से मारने की धमकी दी. मामले को लेकर पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है. कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है कि आरक्षी रणधीर झा किस थाना में कार्यरत है.

Next Article

Exit mobile version