बिजली तार खोलने का ग्रामीणों ने किया विरोध
बौंसी. बाजार में लगे बिजली के तारों को खोल कर ले जाया जा रहा था जिसका ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. बाबुडीह के उपभोक्ताओं का कहना था कि तांबे के कीमती तार को खोला जा रहा था और कोई भी विभाग का कर्मी मौजूद नहीं था. इसकी वजह से लोगों में संशय थी साथ ही […]
बौंसी. बाजार में लगे बिजली के तारों को खोल कर ले जाया जा रहा था जिसका ग्रामीणों ने विरोध कर दिया. बाबुडीह के उपभोक्ताओं का कहना था कि तांबे के कीमती तार को खोला जा रहा था और कोई भी विभाग का कर्मी मौजूद नहीं था. इसकी वजह से लोगों में संशय थी साथ ही तांबे के तार के बदले लोहे के तार दिये जा रहे थे जो कमजोर थे. इस बाबत विभाग के कनीय अभियंता ने बताया गया कि तारों के खोले जाने की जानकारी विभाग को ग्रामीणों के द्वारा हो गयी है जिसे जब्त कर बांका में रखा जायेगा.