हर-हर गंगे बाबा का हुआ जीर्णोद्धार
फोटो नंबर : सिटी या मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरदृष्टि विहार की पहल पर मंगलवार को बूढ़ानाथ व मान मंदिर के समीप स्थित हर-हर गंगे बाबा मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ. सचिव दिलीप कुमार सिंह ने बताया यहां पर शिवलिंग वर्षों से नाले व कचरे के बीच ढंक गया था, जिसे महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाला गया. […]
फोटो नंबर : सिटी या मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरदृष्टि विहार की पहल पर मंगलवार को बूढ़ानाथ व मान मंदिर के समीप स्थित हर-हर गंगे बाबा मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ. सचिव दिलीप कुमार सिंह ने बताया यहां पर शिवलिंग वर्षों से नाले व कचरे के बीच ढंक गया था, जिसे महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाला गया. शीघ्र ही भव्य मंदिर बनाया जायेगा. इसके लिए भूमि पूजन हुआ. उन्होंने बताया दृष्टि विहार संस्था की ओर से जरूरतमंद लोगों को अगरबत्ती बनाने एवं अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. जीर्णोद्धार कार्यक्रम में तबला गुरु मोहित नाहर, गोपाल गंधर्व, लक्ष्मी देवी, मीरा सिंह, संजू झा आदि का योगदान रहा.