शीतला स्थान चौक से बौंसी रेलवे लाइन तक नहीं बनेगी सड़क

संवाददाता, भागलपुरवैकल्पिक बाइपास पर शीतला स्थान चौक से बौंसी रेलवे लाइन के बीच लगभग पांच सौ मीटर लंबाई में अलकतरा की सड़क नहीं बनेगी. अधिकारी का मानना है कि वैकल्पिक का यह हिस्सा पहले से ऊंचा है. नॉर्म्स के अनुसार पुरानी सड़क को उखाड़ दिया जाये, तो भी सड़क की ऊंचाई कम नहीं हो सकेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 12:03 AM

संवाददाता, भागलपुरवैकल्पिक बाइपास पर शीतला स्थान चौक से बौंसी रेलवे लाइन के बीच लगभग पांच सौ मीटर लंबाई में अलकतरा की सड़क नहीं बनेगी. अधिकारी का मानना है कि वैकल्पिक का यह हिस्सा पहले से ऊंचा है. नॉर्म्स के अनुसार पुरानी सड़क को उखाड़ दिया जाये, तो भी सड़क की ऊंचाई कम नहीं हो सकेगी. इस कारण अलकतरा की सड़क बनना संभव नहीं है. फिलहाल, इस 500 मीटर लंबाई में ड्राइ लीन कंक्रीट (पीसीसी के लिए बेस का निर्माण) का काम हो सका है. यह काम भी बेहतर नहीं होने से जगह-जगह टूटने लगा है. इस संबंध में जानकारी के लिए पथ निर्माण कार्य प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह को फोन किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. सप्ताह भर में तैयार हो जायेगा वैकल्पिक बाइपासअधिकारी ने बताया कि वैकल्पिक बाइपास निर्माण का कार्य अंतिम चरण पर है. सप्ताह भर में बाइपास बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बाद विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ के निर्माण कार्य की प्रगति तेज आ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version