परबत्ती में गोलीबारी, मारपीट

फोटो मनोज : – भगवान शिव की बरात के दौरान परबत्ती चौके पर पहले हुआ विवाद- राजेश यादव ने कहा, सूरज यादव व सच्चो चौधरी ने जान मारने की नीयत से चलायी गोली- देर रात तक परबत्ती में पुलिस ने किया कैंप – मामले को शांत करने तीन थाना की पुलिस पहुंची परबत्ती- 28 कट्ठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 2:03 AM

फोटो मनोज : – भगवान शिव की बरात के दौरान परबत्ती चौके पर पहले हुआ विवाद- राजेश यादव ने कहा, सूरज यादव व सच्चो चौधरी ने जान मारने की नीयत से चलायी गोली- देर रात तक परबत्ती में पुलिस ने किया कैंप – मामले को शांत करने तीन थाना की पुलिस पहुंची परबत्ती- 28 कट्ठा जमीन से जुड़ा है मामला संवाददाता, भागलपुरपरबत्ती में मंगलवार रात करीब दस बजे दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पांच राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की सूचना पाकर कोतवाली, तातारपुर, विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. घटना में शामिल सभी लोग परबत्ती के रहनेवाले हैं. गोलीबारी से परबत्ती मुहल्ला में दहशत को माहौल है.दरअसल परबत्ती से भगवान शिव की बरात निकाली गयी थी. परबत्ती चौके पर सूरज यादव, सच्चो चौधरी व अन्य सहयोगियों से बरात को लेकर राजेश यादव और उनके लोगों से कुछ विवाद हो गया. इसी क्रम में बरात में शामिल लोगों ने चौक से कुछ दूरी पर बन रहे कंप्लेक्स के समीप हवा में फायरिंग कर दी. इसके बाद बरात आगे बढ़ गयी. घटना की सूचना पाकर राजेश यादव व उसके साथी भी वहां पहुंचे और फायरिंग करने लगे. आरोप है कि राजेश यादव ने सच्चो चौधरी की पिटाई कर दी और पुलिस ने बीच-बचाव किया. स्थानीय लोगों के अनुसार करीब पांच राउंड फायरिंग दोनों ओर से गयी है. घटना को लेकर पुलिस देर रात परबत्ती में कैंप किया.

Next Article

Exit mobile version