एलपीजी उपभोक्ता सेवा केंद्र का शुभारंभ

भागलपुर: मोजाहिदपुर पश्चिम स्थित बहराम कॉम्पलेक्स में एलपीजी गैस उपभोक्ता कल्याण संरक्षण समिति की ओर से मंगलवार को एलपीजी उपभोक्ता सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ. मेयर दीपक भुवानियां ने फीता काट कर केंद्र का उद्घाटन किया. केंद्र के चीफ एक्जीक्यूटिव मो तबरेज ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से उपभोक्ताओं के कनेक्शन के रख-रखाव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 9:19 AM

भागलपुर: मोजाहिदपुर पश्चिम स्थित बहराम कॉम्पलेक्स में एलपीजी गैस उपभोक्ता कल्याण संरक्षण समिति की ओर से मंगलवार को एलपीजी उपभोक्ता सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ. मेयर दीपक भुवानियां ने फीता काट कर केंद्र का उद्घाटन किया.

केंद्र के चीफ एक्जीक्यूटिव मो तबरेज ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से उपभोक्ताओं के कनेक्शन के रख-रखाव, सही संचालन, सुरक्षा उपायों के साथ-साथ ईंधन के लिए नि:शुल्क मेकैनिक सेवा उपलब्ध कराया जायेगा. उपभोक्ताओं के समस्याओं के निदान एवं उनके अधिकार व हितों की रक्षा के लिए प्रशिक्षित कार्यकर्ता उपभोक्ता का सहयोग करेंगे. ये कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे. इसके लिए उपभोक्ताओं को सालाना 46 रुपये देना होगा.

समिति रेगुलेटर एवं सिलिंडर से किसी तरह छेड़छाड़ नहीं करती, न ही पाइप देती है. केवल चूल्हे की मरम्मत की सर्विस देती है. इस मौके पर पार्षद संतोष कुमार, मो नशीम अहमद, महबूब आलम, जदयू नेता नरेश शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version