मोटरसाइकिल चोरी रोकने का दिया निर्देश
भागलपुर: शहरी क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल की चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने रोक लगाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया है. कोतवाली में आयोजित क्राइम मीटिंग में सिटी डीएसपी ने कहा कि लगातार मोटरसाइकिलों की चोरी हो रही है. कोतवाली, मोजाहिदपुर, तिलकामांझी, बरारी, आमदपुर थाना क्षेत्रों में लगातार […]
भागलपुर: शहरी क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल की चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने रोक लगाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया है. कोतवाली में आयोजित क्राइम मीटिंग में सिटी डीएसपी ने कहा कि लगातार मोटरसाइकिलों की चोरी हो रही है.
कोतवाली, मोजाहिदपुर, तिलकामांझी, बरारी, आमदपुर थाना क्षेत्रों में लगातार मोटरसाइकिलों की चोरी पर उन्होंने रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी के निर्देश दिये हैं. पिछले दो दिन में तीन मोटरसाइकिलों की चोरी हुई है.
पिछले माह करीब 10 मोटरसाइकिलों की चोरी ने पुलिस की नींद हराम कर दी है. मोटरसाइकिल चोर पुलिस पकड़ में नहीं आ रहे. बरारी थाना क्षेत्र के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है. क्राइम मीटिंग के उपरांत बरारी के थानाध्यक्ष अमर कुमार ने अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने अस्पताल परिसर में चल रहे साइकिल स्टैंड के संचालकों को सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है.