डॉ साहब, आपको जेल भेज दूंगा

भागलपुर: डॉक्टर साहब, आज मैं आपको नहीं छोड़ूंगा. आपको जेल भेज दूंगा. आपने लगातार दूसरी बार गलती की है. आप शराब के नशे में कार चलाते हैं. यह बातें अस्पताल अधीक्षक के कक्ष में प्रवेश करते ही बरारी के थानाध्यक्ष अमर कुमार ने डॉ एन लकड़ा से कही. मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 9:26 AM

भागलपुर: डॉक्टर साहब, आज मैं आपको नहीं छोड़ूंगा. आपको जेल भेज दूंगा. आपने लगातार दूसरी बार गलती की है. आप शराब के नशे में कार चलाते हैं. यह बातें अस्पताल अधीक्षक के कक्ष में प्रवेश करते ही बरारी के थानाध्यक्ष अमर कुमार ने डॉ एन लकड़ा से कही. मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद प्रसाद, डॉ संदीप लाल सहित अस्पताल के कई चिकित्सक मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर यही रवैया रहा तो किसी दिन किसी की जान जा सकती है. आज बड़ा हादसा होने से बचा. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में डॉ एन लकड़ा की करतूत से अस्पताल के जाने माने चिकित्सक शर्मिदा थे. वे इस मामले में परदा डालने का प्रयास कर रहे थे. वे थानाध्यक्ष से रफा दफा करने की गुहार लगा रहे थे. वहीं थानाध्यक्ष एक ही बात की रट लगा रहे थे कि वे वरीय अधिकारियों के निर्देश का पालन कर रहे हैं. अच्छा होगा, आप वरीय अधिकारियों से बात करें.

अस्पताल अधीक्षक ने लगायी एसएसपी से गुहार
एसएसपी राजेश कुमार से फोन पर अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने कहा कि सर, भीड़ अधिक थी. डॉक्टर की गाड़ी से एक महिला को ठोकर लग गयी. महिला मामला दर्ज नहीं कराना चाहती. अमर बाबू भी यहां हैं. आप उन्हें इस मामले में सहयोग के लिए..महिला लिख कर दे देगी.

कैमरा लेकर आने की अनुमति दी अधीक्षक ने
घटना की सूचना मिलते ही जब मीडिया कर्मी अस्पताल पहुंचे तो मीडियाकर्मियों ने अस्पताल के अधीक्षक से संपर्क साधा. उनसे कैमरे लेकर अंदर आने की अनुमति मांगी गयी. बता दें कि अस्पताल अधीक्षक ने छायाकारों के अस्पताल में प्रवेश पर रोक लगा दी है. इस संबंध में आपातकालीन विभाग के मुख्य गेट पर सूचना बोर्ड लगा दी गयी है, लेकिन आज छायाकारों द्वारा अनुमति मांगे जाने पर अधीक्षक ने कुछ नहीं कहा.

पुलिस को देखते ही डर गयीं महिलाएं
अस्पताल अधीक्षक बरारी पुलिस के साथ घायल एक महिला को देखने ट्रामा वार्ड पहुंचे. उन्होंने पूछा कि क्या वे केस करना चाहती हैं. महिला ने कहा कि हम गरीब हैं. केस कहां से लड़ेंगे. बाद में जब मीडियाकर्मियों ने घायल महिलाओं से इस बाबत सवाल किया तो उसने कहा कि वे अगर केस कर देंगी, तो बड़े लोगों से लड़ नहीं पायेंगी.

Next Article

Exit mobile version