इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
प्रतिनिधि,सबौर. सबौर में बुधवार को इंटर की परीक्षा हुई. इसके लिए तीन जगह सबौर कॉलेज, इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय सबौर और सबौर हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती थी. सबौर उच्च विद्यालय में मौजीलाल झा कॉलेज चंपानगर के छात्र छात्राओं का […]
प्रतिनिधि,सबौर. सबौर में बुधवार को इंटर की परीक्षा हुई. इसके लिए तीन जगह सबौर कॉलेज, इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय सबौर और सबौर हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती थी. सबौर उच्च विद्यालय में मौजीलाल झा कॉलेज चंपानगर के छात्र छात्राओं का सेंटर पड़ा था. केंद्राधीक्षक ने बताया कि प्रथम पाली में बायलॉजी के 70 छात्र शामिल हुए. इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय में गौरीपुर लत्तीपुर और मधुसूदनपुर लत्तीपुर कॉलेज के छात्रों का सेंटर पड़ा था. इस केंद्र पर प्रथम पाली में 87 छात्रों ने परीक्षा दी. सबौर कॉलेज में धुआबै कॉलेज का सेंटर पड़ा था, यहां 176 छात्रों ने बायलॉजी की परीक्षा दी. यहां द्वितीय पाली में मात्र एक छात्र ने फिलोसॉफी विषय की परीक्षा दी.