profilePicture

फुटबॉल में सेकेंड इयर ने थर्ड इयर को हराया

तसवीर- आशुतोष: प्रभात खबर इमेन मीडिया पार्टनर है इंजीनियरिंग कॉलेज सबौर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन – पहले दिन क्रि केट और फुटबॉल मैच खेला गयाप्रतिनिधि,सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. खेल का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ सीपी सिंह ने की. कॉमनटेटर अमरदीप ने बताया कि क्रिकेट मैच ग्रुप वन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:04 PM

तसवीर- आशुतोष: प्रभात खबर इमेन मीडिया पार्टनर है इंजीनियरिंग कॉलेज सबौर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन – पहले दिन क्रि केट और फुटबॉल मैच खेला गयाप्रतिनिधि,सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. खेल का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ सीपी सिंह ने की. कॉमनटेटर अमरदीप ने बताया कि क्रिकेट मैच ग्रुप वन और ग्रुप टू के बीच खेला गया. ग्रुप वन में थर्ड बनाम फाइनल इयर के बीच मैच खेला गया. थर्ड ने मैच जीता और मैन ऑफ दी मैच थर्ड ईयर के रविश कुमार रहे. ग्रुप टू में थर्ड इयर बनाम फाइनल इयर के बीच मैच खेला गया. इस मैच में थर्ड इयर विजयी रहा. मैन ऑफ दी मैच थर्ड इयर के पंकज कुमार रहे. फुटबॉल मैच थर्ड इयर बनाम सेकेंड इयर के बीच खेला गया. मैच में सेकेंड इयर विजयी रहा. मैच में मैन ऑफ दी मैच सेंकेड इयर के सौरभ परमार रहे. टेक्नोरिती 2015 वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बिहार के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. यह प्रतियोगिता 18 से 25 फरवरी तक और उसके बाद दो मार्च तक विभिन्न तरह के कार्यशाला व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. टेक्नोरिती 2015 में ओरोवायोटिक्स, ब्रेन डेन, एक्जीविशन, सेमिनार, उमंग, ट्रेजर हन्ट सहित कई कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है. मौके पर खेल प्रभारी डॉ केएन राम, डॉ आरके एम, डॉ शशांक शेखर, छात्र अमरदीप, अभिषेक कुमार सोनू, अंकित पांडे, अमरजीत रंजन, अविनाश कुमार व अभिषेक आनंद मौजूद थे. मैदान में खेल में सहयोग कर रहे छात्रों ने बताया कि आज गुरुवार को भी क्रिकेट व फुटबॉल मैच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version