अस्थायी सफाईकर्मी आज लेंगे फैसला, हड़ताल या करेंगे काम

– सुबह आठ बजे निगम गोदाम में जुटेंगे कर्मी- नगर आयुक्त के साथ सफाई एजेंसी व अस्थायी सफाई कर्मी अध्यक्ष के साथ हुई बात- एजेंसी वालों ने कहा, होली के पहले मिल जायेगा वेतनसंवाददाता,भागलपुर. एक से 36 वार्ड की सफाई कार्य में लगे लगभग 450 अस्थायी सफाई कर्मियों को सफाई एजेंसी द्वारा वेतन नहीं मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 10:04 PM

– सुबह आठ बजे निगम गोदाम में जुटेंगे कर्मी- नगर आयुक्त के साथ सफाई एजेंसी व अस्थायी सफाई कर्मी अध्यक्ष के साथ हुई बात- एजेंसी वालों ने कहा, होली के पहले मिल जायेगा वेतनसंवाददाता,भागलपुर. एक से 36 वार्ड की सफाई कार्य में लगे लगभग 450 अस्थायी सफाई कर्मियों को सफाई एजेंसी द्वारा वेतन नहीं मिलने देने से नाराज सफाई कर्मी काफी नाराज है. एक से 36 वार्ड में सफाई में लगे ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर नहीं चला रहे हैं. सफाई कर्मी भी काफी नाराज हैं, लेकिन वार्ड की सफाई कर रहे हैं. बुधवार को अस्थायी सफाई कर्मियों के अध्यक्ष लड्डू हरि ने नगर आयुक्त से मुलाकात की. दोनों एजेंसी के प्रतिनिधि से नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कार्यालय में बात की और निर्देश भी दिया. उन्होंने सफाई एजेंसी से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त से मिलने के बाद अस्थायी सफाई कर्मियों के अध्यक्ष ने बताया कि वह नगर आयुक्त से वेतन और छटनीग्रस्त अस्थायी कर्मियों को काम पर रखने के बारे में बात की. अध्यक्ष ने कहा कि नगर आयुक्त ने पीएफ की राशि को खाता में डालने की बात कही. अध्यक्ष ने कहा कि गुरुवार को सुबह आठ बजे निगम गोदाम में अस्थायी सफाई कर्मियों के साथ बैठक होगी और उसी समय निर्णय लिया जायेगा कि हड़ताल पर जाना है कि काम करना है. सफाई एजेंसी पंच फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि नगर आयुक्त से वार्ता हुई है. होली के पहले अस्थायी सफाई कर्मियों का वेतन मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version