20 तक जमा कर सकते हैं राशि
संवाददाता,भागलपुर. मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए मधु निकासी यंत्र व बॉक्स के लिए 50 फीसदी तक सब्सिडी की सुविधा दी गयी है. इसमें 50 फीसदी किसानों को जमा करना है. मधुमक्खी पालक 20 फरवरी तक मधु निकासी यंत्र व अन्य यंत्र की राशि जमा कर सकते हैं. उक्त जानकारी उद्यान के सहायक निदेशक […]
संवाददाता,भागलपुर. मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए मधु निकासी यंत्र व बॉक्स के लिए 50 फीसदी तक सब्सिडी की सुविधा दी गयी है. इसमें 50 फीसदी किसानों को जमा करना है. मधुमक्खी पालक 20 फरवरी तक मधु निकासी यंत्र व अन्य यंत्र की राशि जमा कर सकते हैं. उक्त जानकारी उद्यान के सहायक निदेशक विजय कुमार पंडित ने दी. उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन व मधु निकासी यंत्र योजना में किसान द्वारा निबंधित संस्थान को क्रमवार कृषक अंश की राशि जमा किया जायेगा. किसानों को अधिकतम 10 बॉक्स व एक मधुमक्खी यंत्र दिया जायेगा. उन्होंने बताया किसानों को दो हजार रुपये प्रति बॉक्स जमा करना है. जिले के किसानों को 600 बॉक्स वितरण किया जायेगा. अब तक 6000 बॉक्स के लिए 134 किसानों ने आवेदन किये हैं.