जदयू विधायक पहुंचे पटना, 20 फरवरी की हलचल पर नजर

– भाजपा के समर्थन देने की घोषणा के बाद जिला स्तर पर पार्टी रख रही नजर वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना में नीतीश-मांझी के बीच सरकार बनाने के राजनीतिक गणित के बीच जदयू कार्यकर्ताओं की नजर 20 फरवरी की होने वाली गतिविधि पर टिक गयी है. जिले के तीनों जदयू विधायक पटना पहंुच गये हैं. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 11:04 PM

– भाजपा के समर्थन देने की घोषणा के बाद जिला स्तर पर पार्टी रख रही नजर वरीय संवाददाता, भागलपुर पटना में नीतीश-मांझी के बीच सरकार बनाने के राजनीतिक गणित के बीच जदयू कार्यकर्ताओं की नजर 20 फरवरी की होने वाली गतिविधि पर टिक गयी है. जिले के तीनों जदयू विधायक पटना पहंुच गये हैं. सभी विधायक नीतीश गुट के हैं तथा उन्होंने अपना समर्थन पहले ही घोषित कर रखा है. स्थानीय स्तर पर जदयू के आला पदाधिकारी भी मांझी सरकार के गिरने का दावा कर रहे हैं. मगर वे भी राजनीतिक में अनिश्चितता जैसी बातें को सही ठहरा रहे हैं. जदयू की जिला कार्यकारिणी की ओर से लगातार नीतीश सरकार के विरोधियों की पहचान की जा रही है. इन विरोधियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जदयू के जिला अध्यक्ष अर्जुन शाह ने कहा कि जिले के तीनोंं विधायक गोपाल मंडल, अजय मंडल व सुबोध राय पटना में हैं तथा बुधवार को वे नीतीश कुमार के डिनर पार्टी में शामिल हुए हैं. तीनों विधायक द्वारा नीतीश कुमार का समर्थन किया जायेगा. वे नीतीश की सरकार बनने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं.

Next Article

Exit mobile version