– खुलेआम शराब पीनेवाले को बरारी पुलिस ने लिया हिरासत में, बांड भराया वरीय संवाददाताभागलपुर : जिला के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को आबकारी व पुलिस की छापेमारी में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है साथ ही अवैध शराब भी जब्त की गयी. उत्पाद अधीक्षक विजय शंकर दुबे के पर्यवेक्षण में मुरारपुर, मुंदीचक, वारसलीगंज में छापेमारी की गयी. इसमें मुरारपुर में पांच व वारसलीगंज से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. 36 पाउच चार सौ एमएल की शराब, एक हजार किलो जावा महुआ बरामद किया गया है. एक्साइज इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा. इधर रात आठ बजे एमपीडी रोड स्थित साइकिल पट्टी में प्रभाष चंद्र यादव की देसी शराब दुकान से 67 बोतल विदेशी शराब की बोतलें पकड़ी गयी. तातारपुर पुलिस ने छापेमारी कर शराब को जब्त किया. उत्पाद विभाग को जानकारी दी गयी है. बरारी थाना की ओर से बरारी स्थित रूप विहार रेस्टोरेंट के पास ठेला पर चाउमिंग खाने के दौरान खुलेआम शराब पी रहे तीन युवकों को हिरासत में लिया गया. इसमें मुरली कुमार पिता महेश ठाकुर, सन्नी कुमार पिता सुको चौधरी एवं राकेश कुमार पिता डोंगल राय को हिरासत में लेकर देर रात तक पुलिस ने पूछताछ की. तिलकामांझी थाना में भी एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. हालांकि उसे पीआर बांड पर देर रात छोड़ दिया गया. रात साढ़े बारह बजे एएसपी के निर्देश पर टाउन हॉल के पास अवैध शराब की बिक्री वाली जगह पर पुलिस ने जांच की. हालांकि वहां कुछ नहीं मिला.
BREAKING NEWS
आबकारी व पुलिस की छापेमारी, छह गिरफ्तार
– खुलेआम शराब पीनेवाले को बरारी पुलिस ने लिया हिरासत में, बांड भराया वरीय संवाददाताभागलपुर : जिला के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को आबकारी व पुलिस की छापेमारी में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है साथ ही अवैध शराब भी जब्त की गयी. उत्पाद अधीक्षक विजय शंकर दुबे के पर्यवेक्षण में मुरारपुर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement