धांधली की शिकायत डीएम से

भागलपुर: भागलपुर में पैक्स से धान खरीद नहीं होने की वजह से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश्वरी सिंह ने डीएम से की है. उन्होंने कहा कि यदि किसान सरकार के निर्धारित मूल्य पर पैक्स में अपना धान नहीं बेच पायेंगे, तो भाजपा किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:13 AM
भागलपुर: भागलपुर में पैक्स से धान खरीद नहीं होने की वजह से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश्वरी सिंह ने डीएम से की है.

उन्होंने कहा कि यदि किसान सरकार के निर्धारित मूल्य पर पैक्स में अपना धान नहीं बेच पायेंगे, तो भाजपा किसानों के हित में आंदोलन करेगी और इसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी. श्री सिंह ने बताया कि किसान धान को औने-पौने दाम में बाजार में बेच रहे हैं. बिहार सरकार ने पैक्स से धान खरीद का मूल्य 1360 रुपये व बोनस तीन सौ रुपये के साथ बोरा का भी मूल्य 10 रुपये तय किया है.

कुल मिला कर प्रति क्विंटल 1670 रुपये निर्धारित हुआ है, लेकिन विभागीय पदाधिकारियों ने अपने मकड़जाल में फंसा कर किसानों का धान खरीद कम और बिचौलिये का अधिक किया है. इससे किसान लाचार होकर सस्ते कीमत में धान बेचने को मजबूर हैं. पैक्स से किसानों के नामों की सूची व सीडी बना कर जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय में जमा रहता है. सूची अनुमोदन के बाद ही पैक्स धान खरीद करता है. जगदीशपुर प्रखंड के पैक्स सैनो में 737 पैक्स सदस्य हैं, जिसमें मात्र 39 किसानों के नामों की सूची ही अनुमोदित किया गया है. बाकी सूची दो माह से लंबित है.

Next Article

Exit mobile version