फ्रेंचाइजी कंपनी का बिल वसूली शिविर कल से

संवाददाता, भागलपुर. फ्रेंचाइजी कंपनी अलीगंज विद्युत सब डिवीजन क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए शनिवार से बिजली बिल वसूली शिविर लगाने जा रही है. शिविर का आयोजन विभिन्न इलाके में 28 फरवरी तक होगा. सीनियर मैनेजर ( टेक्निकल) अमित रंजन ने बताया कि शिविर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक के लिए होगा. शिविर21 फरवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:04 PM

संवाददाता, भागलपुर. फ्रेंचाइजी कंपनी अलीगंज विद्युत सब डिवीजन क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए शनिवार से बिजली बिल वसूली शिविर लगाने जा रही है. शिविर का आयोजन विभिन्न इलाके में 28 फरवरी तक होगा. सीनियर मैनेजर ( टेक्निकल) अमित रंजन ने बताया कि शिविर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक के लिए होगा. शिविर21 फरवरी : मसजिद (वारसलीगंज)22 फरवरी : पंचायत भवन (पुरैनी बाजार) 23 फरवरी : पीर बाबा स्थान (लोदीपुर)24 फरवरी : जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र 25 फरवरी : जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र 26 फरवरी : अंजुमन ट्रस्ट (फतेहपुर)27 फरवरी : मदरसा (माछीपुर)28 फरवरी : प्रखंड कार्यालय (नाथनगर)

Next Article

Exit mobile version