सात फरवरी से गायब हुई पत्नी समेत बच्चों का पता नहीं
– नन्हे पासवान ने सीजेएम कोर्ट में दायर किया नालसी वाद वरीय संवाददाता, भागलपुर नया गांव निवासी नन्हे पासवान ने अपनी पत्नी व दो बच्चों के गायब होने की शिकायत की है. इस बारे में नन्हे पासवान की ओर से सीजेएम कोर्ट में नालसी वाद किया गया है. इसमें उन्होंने तीन को आरोपी बनाया है. […]
– नन्हे पासवान ने सीजेएम कोर्ट में दायर किया नालसी वाद वरीय संवाददाता, भागलपुर नया गांव निवासी नन्हे पासवान ने अपनी पत्नी व दो बच्चों के गायब होने की शिकायत की है. इस बारे में नन्हे पासवान की ओर से सीजेएम कोर्ट में नालसी वाद किया गया है. इसमें उन्होंने तीन को आरोपी बनाया है. सीजेएम कोर्ट ने नालसी वाद के तहत घटना की जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. इसके बाद मामले को लेकर आगामी न्यायिक प्रक्रिया तय की जायेगी. वाद में नन्ने पासवान ने कहा है कि उनकी शादी दस वर्ष पहले नीतू से हुई थी. उसके दो बच्चे वैष्णवी व कल्याणी हैं. वह दिल्ली मंे काम करता है. 8 फरवरी को उसके घर से फोन आया था कि उसकी पत्नी व दोनों बच्चे सात फरवरी की सुबह चार बजे से ही गायब हैं. अपने पत्नी व बच्चे के गायब होने की सूचना पाकर वह दिल्ली से भागलपुर आ गया. इसके बाद वह तीनों की तलाश करने लगा, मगर उसका कोई अता पता नहीं लग सका है. गायब परिजन के बारे में वे थाना में भी शिकायत करने गये थे, मगर वहां पर कोई माकूल जवाब नहीं मिल पाया.नन्हे पासवान ने अपने वाद में श्रवण तांती, रिंकू देवी व राजेश तांती को आरोपी बनाया है.