केशो मंडल की हत्या का मुख्य आरोपी है गजाधर मंडल

पीरपैंती. एकचारी थाना प्रभारी मो शमशेर आलम खां ने बताया कि गजाधर पर केशो मंडल की हत्या सहित रंगदारी, अपहरण, लूट, डकैती आदि के नौ गंभीर मामले दर्ज हैं. उसके साथ पकड़े गये अन्य दो को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है. उस पर गिरफ्तारी के बाद अंतीचक थाना में कांड संख्या 9/15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:04 PM

पीरपैंती. एकचारी थाना प्रभारी मो शमशेर आलम खां ने बताया कि गजाधर पर केशो मंडल की हत्या सहित रंगदारी, अपहरण, लूट, डकैती आदि के नौ गंभीर मामले दर्ज हैं. उसके साथ पकड़े गये अन्य दो को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है. उस पर गिरफ्तारी के बाद अंतीचक थाना में कांड संख्या 9/15 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. पूर्व के कांडों में 242/05, 13/8, 22/8, 30/8, 34/8, 2/9, 144/9, 10/14 प 12/4 एकचारी थाना में दर्ज है. छापामारी दल में एकचारी थानाध्यक्ष शमशेर अली खां, सअनि शिव कुमार पासवान, बुद्धुचक थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार व अंतीचक थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ पुलिस शस्त्र बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version