profilePicture

माने अस्थायी सफाइकर्मी, करेंगे काम

– नगर आयुक्त के होली के पहले वेतन भुगतान होने के आश्वासन के बाद अस्थायी सफाइकर्मियों ने टाला हड़ताल पर जाने का निर्णय- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरवेतन नहीं मिलने से नाराज अस्थायी सफाइकर्मियों ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के होली के पहले वेतन देने के आश्वासन के बाद गुरुवार को हड़ताल पर जाने का फैसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:04 PM

– नगर आयुक्त के होली के पहले वेतन भुगतान होने के आश्वासन के बाद अस्थायी सफाइकर्मियों ने टाला हड़ताल पर जाने का निर्णय- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरवेतन नहीं मिलने से नाराज अस्थायी सफाइकर्मियों ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के होली के पहले वेतन देने के आश्वासन के बाद गुरुवार को हड़ताल पर जाने का फैसला वापस ले लिया. बुधवार को अस्थायी सफाई कर्मियों के अध्यक्ष लड्डू हरि ने कहा कि होली के पहले हमलोगों के वेतन और अन्य मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया है. बता दें कि नगर आयुक्त ने बुधवार को दोनों सफाई एजेंसी और अस्थायी सफाइकर्मी के अध्यक्ष लड्डू हरि से बात की थी. नगर आयुक्त ने एजेंसी वालों को सफाई व्यवस्था में सुधार और सफाई कर्मियों को वेतन देने का निर्देश दिया था.हर दिन हो सफाईमेयर दीपक भुवानियां ने एक से 36 वार्ड की सफाई का जिम्मा संभालनेवाली दोनों सफाई एजेंसी को निर्देश दिया है कि हर हाल में हर दिन शहर के चौक-चौराहों पर कूड़ा की सफाई की जाये. मेयर ने एजेंसी से कहा है कि जल्द शहर के नालों की उड़ाही करें. हर महीने के पहले सप्ताह को हर वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जाये. मेयर ने 37 से 51 वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. नाला का पानी बह रहा है सड़क पर भीखनपुर के रास्ते जूनियर सेक्शन माउंट असिसि स्कूल जानेवाली सड़क पर नाला का पानी बह रहा है. इससे स्कूल के बच्चों को पैदल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाला में पिछले चार दिनों से कूड़ा बिखरा है, लेकिन इस वार्ड के पार्षद नाला की सफाई नहीं करा रहे हैं. यही हाल काजवली चौक, बरारी सब्जी चौक के पास कूड़ा पसरा हुआ है, लेकिन सफाई नहीं की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version