टेंडर फाइनल करने में विलंब न हो

फोटो – सुरेंद्र – तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने गुरुवार को सभी तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकांश विकास के कार्य टेंडर प्रक्रिया के चक्कर में उलझ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:04 PM

फोटो – सुरेंद्र – तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने गुरुवार को सभी तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकांश विकास के कार्य टेंडर प्रक्रिया के चक्कर में उलझ जाता है और कई बार इससे कार्य बाधित होता है. उन्होंने सभी तकनीकी पदाधिकारियों को टेंडर फाइनल करने में विलंब नहीं करने का निर्देश दिया. टेंडर में देरी के कारण काम के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता भी प्रभावित होती है. उन्होंने सभी तकनीकी पदाधिकारियों खास कर ग्रामीण कार्य विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन व भवन निर्माण विभाग को टेंडर प्रक्रिया का निबटारा जल्द करने को कहा. बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री चोंग्थू ने कहा कि जो भी योजना निर्माणाधीन है, उसे मार्च तक पूर्ण कराएं. चालू वित्तीय वर्ष की अवशेष राशि को भी जल्द से जल्द खर्च करें. बैठक में क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी राम निवास पांडेय, क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार सहित ग्रामीण कार्य विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ, डूडा आदि के अधीक्षण व कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version