कल से हड़ताल पर संविदा चिकित्सक
तसवीर आशुतोष – शुक्रवार को सिविल सर्जन व डीएम को लिखित ज्ञापन देंगे संविदा चिकित्सक – नियमित करने की मांग को लेकर आइएमए हॉल में पूर्णिया, कटिहार व भागलपुर के चिकित्सकों ने की बैठकवरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर के संविदा चिकित्सक भी शनिवार से हड़ताल पर जा सकते हैं. गुरुवार की शाम कांट्रेक्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन की बैठक […]
तसवीर आशुतोष – शुक्रवार को सिविल सर्जन व डीएम को लिखित ज्ञापन देंगे संविदा चिकित्सक – नियमित करने की मांग को लेकर आइएमए हॉल में पूर्णिया, कटिहार व भागलपुर के चिकित्सकों ने की बैठकवरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर के संविदा चिकित्सक भी शनिवार से हड़ताल पर जा सकते हैं. गुरुवार की शाम कांट्रेक्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन की बैठक आइएमए हॉल में की गयी. कटिहार, पूर्णिया व भागलपुर के चिकित्सकों ने बैठक कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. पूर्णिया के चिकित्सक डॉ विकास ने बताया कि 1998 से नियमित चिकित्सकों की बहाली नहीं हुई है. जनवरी में भी हमलोगों ने आंदोलन पर जाने की बात कही थी, तो प्रधान सचिव ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही मांगों को पूरा किया जायेगा. लेकिन आश्वासन पूरा नहीं हुआ. कटिहार, पूर्णिया, खगडि़या, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज व अन्य जिलों के संविदा पर कार्यरत चिकित्सक हड़ताल पर चले गये हैं. भागलपुर में संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गयी है. भागलपुर में सन्हौला पीएचसी में संविदा पर कार्यरत चिकित्सक डॉ फारुक ने बताया कि शनिवार से हमलोग हड़ताल पर जायेंगे. इसके पूर्व शुक्रवार को सीएस व डीएम को लिखित सूचना दी जायेगी. जिला में करीब 45 संविदा चिकित्सक विभिन्न पीएचसी में कार्यरत हैं. सबों को सूचित किया जा रहा है और हड़ताल पर जाने को कहा जा रहा है. दो दिनों के अंदर दंत चिकित्सक भी हमलोगों के हड़ताल में शामिल हो सकते हैं.