गांधी शांति प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन
– अंग धरोहर: इंटरनेशनल अजगैबीधाम का हुआ लोकार्पण वरीय संवाददाता, भागलपुर मैन ऑफ टाइम विश्व सुरक्षा अभियान की ओर से अंग धरोहर: इंटरनेशनल अजगैवीधाम का लोकार्पण किया गया. गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की. जागरूकता संगोष्ठी में अभियान के महानिदेशक संदीप कपूर ने बताया कि 23, 24 व […]
– अंग धरोहर: इंटरनेशनल अजगैबीधाम का हुआ लोकार्पण वरीय संवाददाता, भागलपुर मैन ऑफ टाइम विश्व सुरक्षा अभियान की ओर से अंग धरोहर: इंटरनेशनल अजगैवीधाम का लोकार्पण किया गया. गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की. जागरूकता संगोष्ठी में अभियान के महानिदेशक संदीप कपूर ने बताया कि 23, 24 व 25 को इंटरनेशनल अजगैवीधाम महोत्सव नवम में प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, झांकी, सर्व धर्म सम्मेलन, ध्यान योग, अध्यात्म, साधना सत्संग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन आदि का आयोजन होगा. मौके पर मुन्ना राय, सतीश मोदी, बब्बू रजक, संतोष कुमार, चंदन कुमार झा, राजेश कलाकार, इंद्रदेव, कपिल देव कृपाला, विष्णु विकल, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे.