दामाद ने सास पर लगाया पत्नी को बेचने का आरोप
– एसएसपी के जनता दरबार में दिया आवेदन संवाददाता, भागलपुर बलुआचक निवासी मो मुश्ताक ने एसएसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर अपनी पत्नी बीबी सहिल्या को बिकने से बचाने की गुहार लगायी है. मुश्ताक का कहना है कि उसकी सास रेहाना ने अपनी पुत्री सह उसकी पत्नी सहिल्या को अलीगढ़ के जमालपुर में बेच […]
– एसएसपी के जनता दरबार में दिया आवेदन संवाददाता, भागलपुर बलुआचक निवासी मो मुश्ताक ने एसएसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर अपनी पत्नी बीबी सहिल्या को बिकने से बचाने की गुहार लगायी है. मुश्ताक का कहना है कि उसकी सास रेहाना ने अपनी पुत्री सह उसकी पत्नी सहिल्या को अलीगढ़ के जमालपुर में बेच दिया है. आरोप है कि जाते समय सहिल्या ने ससुराल से जेवर व 20 हजार रुपये भी ले लिया. एसएसपी ने मामले की जांच का निर्देश जगदीशपुर थानेदार को दिया है. सहिल्या का मायका पश्चिम मुहल्ला, अहमदखानी, जगदीशपुर में है.