– कुक्कुट विभाग ने लगभग 30 हजार चूजा तैयार करने वाले हैचरिंग प्लांट का प्रस्ताव भेजा मुख्यालय को फोटो – अंडा व चूजे का फोटो लगा लेंगेसंवाददाता,भागलपुर. भागलपुर के कुक्कुट प्रक्षेत्र में अब एक साथ हर महीने लगभग 30 हजार चूजा एक साथ तैयार होंगे. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. कुक्कुट प्रक्षेत्र अंडा से चूजा तैयार करने वाले नये हैचरिंग मशीन का प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया है. मुख्यालय से नयर मशीन की अनुमति मिलने के बाद मशीन की खरीदारी होगी. नयी मशीन के आने से एक साथ लगभग 30 हजार अंडे इस मशीन में रखे जायेंगे और एक महीने बाद इस मशीन से चूजा तैयार होगा. अभी तक प्रक्षेत्र में 13 हजार चूजे तैयार करने वाली हैचरिंग मशीन है. प्रक्षेत्र के एक अधिकारी ने बताया कि इस मशीन से इतने अधिक चूजे तैयार करने के लिए इतने अंडे की व्यवस्था को लेकर प्रक्षेत्र मुरगी की संख्या बढ़ा सकता है. अगर नयी मशीन आती है तो एक साथ अंडा रखना होगा.
अब एक महीने में एक साथ 30 हजार चूजे होंगे तैयार
– कुक्कुट विभाग ने लगभग 30 हजार चूजा तैयार करने वाले हैचरिंग प्लांट का प्रस्ताव भेजा मुख्यालय को फोटो – अंडा व चूजे का फोटो लगा लेंगेसंवाददाता,भागलपुर. भागलपुर के कुक्कुट प्रक्षेत्र में अब एक साथ हर महीने लगभग 30 हजार चूजा एक साथ तैयार होंगे. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. कुक्कुट प्रक्षेत्र अंडा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement