जीरोमाइल में खड़े पांच ट्रकों पर फाइन
भागलपुर : जीरोमाइल थानेदार प्रवीण कुमार झा ने गुरुवार को अभियान चला कर जीरोमाइल इलाके में सड़क किनारे खड़े पांच ट्रकों को जब्त कर उनका चलान काटा है. इन ट्रकों के चलान को डीटीओ ऑफिस भेज दिया गया है. जहां फाइन की राशि देकर ट्रकें मुक्त होंगी. ट्रकों के सड़क किनारे खड़े रहने से जीरोमाइल […]
भागलपुर : जीरोमाइल थानेदार प्रवीण कुमार झा ने गुरुवार को अभियान चला कर जीरोमाइल इलाके में सड़क किनारे खड़े पांच ट्रकों को जब्त कर उनका चलान काटा है. इन ट्रकों के चलान को डीटीओ ऑफिस भेज दिया गया है. जहां फाइन की राशि देकर ट्रकें मुक्त होंगी. ट्रकों के सड़क किनारे खड़े रहने से जीरोमाइल चौक पर आवागमन बाधित होता है और जाम की स्थिति पैदा होती है. बुधवार को तीन ट्रकों पर जीरोमाइल पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज किया था.