बारिश से फूलवाली रबी फसल प्रभावित
भागलपुर: गुरुवार को प्रात: हुई बारिश रबी फसल गेहूं के लिए अमृत का काम किया, लेकिन दलहन और तेलहन फूल वाली फसल को 10 से 20 फीसदी तक प्रभावित करेगी. मंजर से लदे आम वृक्ष के लिए भी यह बारिश काफी फायदेमंद रही. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी का कहना है जिले में बारिश थोड़ी बहुत हुई. […]
यह गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है. फूल वाली फसल जैसे दलहन में केवल मसूर और चना की फसल प्रभावित हुई. मसूर फसल में अधिक सिंचाई नुकसानदेह होता है. जिस फसल में फूल के बाद फल आ चुके हैं. उस पर कोई नुकसान नहीं होगा. फूल वाली दलहन या तेलहन दोनों फसल 10 से 20 फीसदी प्रभावित होगी. दूसरे कृषि विशेषज्ञों का कहना है रबी फसल में गेहूं की बात करें तो हल्की बारिश फायदेमंद है.
ओला गिरने से फूल आये दलहन के लिए हानिकारक है. बारिश से फल वाले फसल को फायदा है. उद्यान विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार पंडित ने बताया मंजर से लदे आम पेड़ के लिए यह बारिश फायदेमंद है. ओला गिरे स्थान पर आम पर भी नुकसान होगा. हालांकि जितना मंजर आता है, सब मंजर रह जायेगा, तो पेड़ को ही नुकसान होगा. मंजर का एक फीसदी ही फल रहता है. यही एक फीसदी लोगों को फल के रूप में वृक्ष से मिलता है. दूसरे कृषि विशेषज्ञों का कहना है यह बारिश आम के मंजर के कीड़े-मकौड़े को धोने का काम किया. अब लोगों को शीघ्र मंजर वाले वृक्ष में कीटनाशक का छिड़काव कराना चाहिए, चूंकि दवा छिड़काव के पहले मंजर को पानी से धोना पड़ता है.