आस्था फॉर्मा में ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी

– छह इंस्पेक्टरों की टीम ने तीन घंटे तक की दुकान में रखी दवा की जांच – संदेह के आधार पर चार दवा के नमूने जब्त, दुकान नवीकरण का नहीं मिला लाइसेंस वरीय संवाददाता, भागलपुरएमपी द्विवेदी रोड स्थित आस्था फॉर्मा में शुक्रवार को छह ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने एक साथ छापेमारी कर संदेह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:04 PM

– छह इंस्पेक्टरों की टीम ने तीन घंटे तक की दुकान में रखी दवा की जांच – संदेह के आधार पर चार दवा के नमूने जब्त, दुकान नवीकरण का नहीं मिला लाइसेंस वरीय संवाददाता, भागलपुरएमपी द्विवेदी रोड स्थित आस्था फॉर्मा में शुक्रवार को छह ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने एक साथ छापेमारी कर संदेह के आधार पर चार दवा के नमूने जब्त किये. जानकारी के अनुसार दुकान का लाइसेंस 2014 में ही एक्सपायर कर गया था और दुकानदार ने लाइसेंस का नवीकरण भी नहीं कराया था. जांच के दौरान दुकानदार ने टीम को लाइसेंस की कॉपी भी नहीं दिखायी. थोक में बिक्री के लिए रखी गयी दवाओं की व्यवस्था ठीक नहीं थी. डीआइ अमोद कुमार ने बताया कि लाइसेंस नवीकरण के लिए सिर्फ चालान की कॉपी दिखायी गयी है. जांच टीम ने इस दौरान खांसी, दर्द व अन्य तरह की चार दवा के नमूने को जब्त किया है और उसकी बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके अलावा 11 तरह की दवाओं के बिल में मात्र दो दवाओं के ही बिल दिखाये गये. बाकी नौ दवाओं के बिल नहीं देने पर उसकी बिक्री पर रोक लगायी गयी है. दुकानदार ने बिल के संबंध में कहा है कि कंप्यूटर खराब है, इसलिए उसका रिकॉर्ड नहीं है. बाद में दे देंगे. डीआइ ने बताया कि अभी कई और दुकानों में छापेमारी की जायेगी. कई स्थानों से शिकायत मिली है कि बिना बिल के दवाओं की खरीद-बिक्री की जा रही है एवं मानक का पालन नहीं किया जा रहा है. छापेमारी टीम में ड्रग इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शशि कुमार, दयानंद प्रसाद, राजेंद्र कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version