कहलगांव. प्रखंड में आंधी-बारिश व ओला वृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का भाकपा माले के किसान संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्यों ने जायजा लिया. जिला सह सचिव रणधीर यादव के नेतृत्व में जांच दल ने कहलगांव प्रखंड के अठनिया, अंतीचक, नंदगोला, एकडारा, किशनदासपुर, बुधुचक, वरोहिया एवं पीरपैंती प्रखंड के अठनिया रामनगर आदि गांवों का दौरा किया. श्री यादव ने कहा कि इलाके में मक्का, अरहर, सरसों आलू, प्याज, मटर, चना, गेहूं की खड़ी फसल बरबाद हो गयी है. आम के मंजर को भी भारी नुकसान हुआ है. किसानों के सामने भूखे मरने की स्थिति है. उन्होंने प्रशासन से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. जांच दल में जिला कमेटी सदस्य सुखदेव सिंह, विजय यादव आदि शामिल थे. डीएम से की मुआवजा की मांग इधर जिप सदस्य सह युवा राजद के सुनील पासवान ने जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर पीडि़त किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये की दर से मुआवजा देने, किसानों का कृषि ऋण माफ करने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में महासचिव युवा राजद शेख मकबूल, राजद नगर अध्यक्ष मो रिजवान, उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, योगेंद्र कुशवाहा, अवनिश कुमार आदि शामिल थे.
ओला वृष्टि से हुई क्षति के लिए मिले मुआवजा
कहलगांव. प्रखंड में आंधी-बारिश व ओला वृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का भाकपा माले के किसान संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्यों ने जायजा लिया. जिला सह सचिव रणधीर यादव के नेतृत्व में जांच दल ने कहलगांव प्रखंड के अठनिया, अंतीचक, नंदगोला, एकडारा, किशनदासपुर, बुधुचक, वरोहिया एवं पीरपैंती प्रखंड के अठनिया रामनगर आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement