पार्षद रंजन ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र

नगर आयुक्त पर लगाये कई आरोपसंवाददाता, भागलपुर नगर निगम के वार्ड 26 के पार्षद सह स्थायी समिति सदस्य रंजन सिंह ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह पर शहर की स्थिति अराजक करने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:04 PM

नगर आयुक्त पर लगाये कई आरोपसंवाददाता, भागलपुर नगर निगम के वार्ड 26 के पार्षद सह स्थायी समिति सदस्य रंजन सिंह ने नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह पर शहर की स्थिति अराजक करने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. पार्षद ने पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी,प्रमंडलीय आयुक्त,निगरानी विभाग और प्रधानमंत्री के कार्मिक विभाग और आइएएस एसोसिएशन को भी भेजा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि जब से नगर आयुक्त ने पदभार संभाला है, निगम की ओर से मिलनेवाली सुविधाओं से शहरवासी वंचित हो गये हैं. खुले आम योजना की राशि की लूट की जा रही है. नगर आयुक्त नगरपालिका के नियम की अनदेखी कर निगम की राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं. तीन महीने से ना बोर्ड, ना ही स्थायी समिति की बैठक बुलायी गयी है. इनके कार्यकाल में जो भी प्रस्ताव आया उसका आजतक अनुपालन नहीं हुआ है. इधर नगर आयुक्त ने इन सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि निगम में सारे काम नियम के अनुसार हो रहे हैं और सफाई कार्य भी हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version