profilePicture

बकाया राशि नहीं देनेवाले पर दर्ज होगा केस

– कोऑपरेटिव बैंक का किसान व पर्सनल लोन धारकों के पास 30 करोड़ बकाया- 28 फरवरी तक राशि जमा करने को दिया नोटिस, 33 और पैक्स अध्यक्ष की हो रही ऑडिटवरीय संवाददाता भागलपुर : कोऑपरेटिव बैंक से केसीसी ऋण व पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों को नोटिस के माध्यम से 28 फरवरी तक बकाया राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 11:04 PM

– कोऑपरेटिव बैंक का किसान व पर्सनल लोन धारकों के पास 30 करोड़ बकाया- 28 फरवरी तक राशि जमा करने को दिया नोटिस, 33 और पैक्स अध्यक्ष की हो रही ऑडिटवरीय संवाददाता भागलपुर : कोऑपरेटिव बैंक से केसीसी ऋण व पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों को नोटिस के माध्यम से 28 फरवरी तक बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि 30 करोड़ रुपये लोन धारकों के पास बकाया है. सभी को नोटिस भेजा गया है और कहा गया है कि फरवरी तक राशि जमा कर दें, अन्यथा मार्च में एफआइआर व कुर्की-जब्ती भी करायी जा सकती है. उन्होंने बताया कि 33 पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ भी ऑडिट करायी जा रही है. जिन अध्यक्षों पर एफआइआर कराये जायेंगे वे अपने पद पर नहीं रहेंगे. कुल मिला कर 45 पैक्स गबन के दायरे में हैं. इनमें 12 का ऑडिट रिपोर्ट आ गया है. इस मामले को ज्वाइंट रजिस्ट्रार के न्यायालय में दाखिल कराया जायेगा. इसके बाद उन पर कार्रवाई की जायेगी. अध्यक्ष का कहना है कि बैंक से लोग लोन ले लेते हैं पर समय पर भुगतान नहीं करते हैं. नतीजतन बैंक के कार्य को सुचारु रूप से चलाने में भी परेशानी आती है.

Next Article

Exit mobile version