शिक्षा व्यवस्था के विरोध में अभाविप का धरना
फोटो :वरीय संवाददाता भागलपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ धरना दिया गया. समस्याओं से संबंधित ज्ञापन कुलपति को कार्यकर्ताओं ने सौंपा. प्रदेश संगठन मंत्री निखिल रंजन ने विवि में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अलग से […]
फोटो :वरीय संवाददाता भागलपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ धरना दिया गया. समस्याओं से संबंधित ज्ञापन कुलपति को कार्यकर्ताओं ने सौंपा. प्रदेश संगठन मंत्री निखिल रंजन ने विवि में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अलग से क्लासरूम नहीं है. पुस्तकालय में नयी पुस्तकें नहीं हैं. कल्याण छात्रावास में गंदगी भर गयी है. इस मौके पर भरत सिंह जोशी, संजय झा, आनंद कुमार, मनोज चौधरी, हिमांशु शेखर, आशीष सिंह, आशुतोष कुमार, विकास कुमार, मोहित जैन, प्रभु प्रिंस, कुश पांडेय, आशुतोष झा, आकाश शुक्ला, सौरभ झा, शशिकांत, धर्मराज, भवेश आदि मौजूद थे.