दखल-दहानी के विवादित मामलों का जल्द निबटारा करें डीसीएलआर

– अपर समाहर्ता ने डीसीएलआर व सीओ के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि ऑपरेशन दखल दहानी के तहत फिलहाल 300 परचाधारियों को बसाया जा चुका है. इसके तहत अब तक करीब तीन हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 11:04 PM

– अपर समाहर्ता ने डीसीएलआर व सीओ के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि ऑपरेशन दखल दहानी के तहत फिलहाल 300 परचाधारियों को बसाया जा चुका है. इसके तहत अब तक करीब तीन हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें एक ही जमीन पर तीन-तीन लोग अपना दावा कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे मामलों को भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) के पास भिजवाते हुए उसका त्वरित निष्पादन करने को कहा है. शुक्रवार को सभी डीसीएलआर व अंचलाधिकारियों (सीओ) के साथ बैठक करते हुए उन्होंने ऑपरेशन दखल दहानी व अभियान बसेरा की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि अभियान बसेरा के तहत सभी महादलित परिवारों का सर्वे पूरा हो गया है. अब सरकार के नये निर्देशानुसार अनुसूचित जाति व जनजाति (एससी-एसटी) का सर्वे कराया जा रहा है. सभी आवास सहायक व विकास मित्रों के माध्यम से सर्वे का काम चल रहा है. उन्होंने इस संबंध में सभी अंचलाधिकारियों को विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीसीएलआर सुबीर रंजन, संजय कुमार, रवि रंजन सहित सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version