– नये सत्र में आठ घंटे का होगा पहला सेमिनार – दूर-दराज के चिकित्सकों को भी सेमिनार में भाग लेने का भेजा आमंत्रण वरीय संवाददाताभागलपुर : आइएमए हॉल में रविवार को तीन बजे से नये सत्र में पहला वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया जायेगा. सचिव डॉ प्रतिभा सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को आइएमए में आठ घंटे का सेमिनार होगा. सेमिनार में स्वाइन फ्लू पर चर्चा की जायेगी एवं इसके निदान व बचाव के बारे में बताया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसमें जो आइएमए के सदस्य नहीं भी हैं वे चिकित्सक भी भाग ले सकते हैं. चूंकि अब हर पांच वर्ष पर (सीएमइ) कंटीन्यूड मेडिकल एजुकेशन के माध्यम से क्रेडिट प्वाइंट मिलने के बाद ही एमसीआइ लाइसेंस का नवीकरण करेगी. उन्होंने बताया कि एक सीएमइ में भाग लेने पर चिकित्सक को दो क्रेडिट प्वाइंट मिलेंगे. इसके लिए सभी सदस्यों को प्रत्येक सेमिनार में भाग लेने के लिए चार सौ रुपये शुल्क देने होंगे. सेमिनार में सिलीगुड़ी से चार विशेषज्ञ चिकित्सक आयेंगे एवं एक शहर के विशेषज्ञ चिकित्सक भी रहेंगे. इसमें न्यूरोलॉजी के डॉ स्वयं प्रकाश, कार्डियोलॉजी के डॉ जोय संजय, नेफ्रोलॉजी के डॉ राजेश कुमार, न्यूरो सर्जरी के डॉ राहुल प्रसाद व अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक व्याख्यान देंगे. सेमिनार में पार्किंसन, स्पाइन सर्जरी, स्वाइन फ्लू, रिप्लेसमेंट थेरेपी, किडनी इंज्यूरी व अन्य बीमारी पर चर्चा की जायेगी.
BREAKING NEWS
आइएमए में स्वाइन फ्लू पर सेमिनार कल
– नये सत्र में आठ घंटे का होगा पहला सेमिनार – दूर-दराज के चिकित्सकों को भी सेमिनार में भाग लेने का भेजा आमंत्रण वरीय संवाददाताभागलपुर : आइएमए हॉल में रविवार को तीन बजे से नये सत्र में पहला वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया जायेगा. सचिव डॉ प्रतिभा सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को आइएमए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement