अश्लील व फुहड़ गानों की भरमार: संतोष

भागलपुर: साहेबगंज स्थित सर्वोदय सामाजिक संस्था सभागार में अश्लील व फुहड़ गानों का बढ़ता प्रचलन समाज के लिए घातक विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. संस्था के संस्थापक संतोष कुमार ने कहा कि इसके शिकार आज के युवा हो रहे हैं. मुख्य अतिथि डॉ सरिता श्रीवास्तव ने अपने विचार रखें. मौके पर निरंजन ठाकुर, शंभूनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:04 AM

भागलपुर: साहेबगंज स्थित सर्वोदय सामाजिक संस्था सभागार में अश्लील व फुहड़ गानों का बढ़ता प्रचलन समाज के लिए घातक विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. संस्था के संस्थापक संतोष कुमार ने कहा कि इसके शिकार आज के युवा हो रहे हैं. मुख्य अतिथि डॉ सरिता श्रीवास्तव ने अपने विचार रखें. मौके पर निरंजन ठाकुर, शंभूनाथ पंडित, मो सबुल होदा, प्रिंस कुमार, पल्लवी भारती, सुदर्शन आर्य, जयभाला देवी, विजय तांती आदि उपस्थित थे. आप टेंपो चालकों का करेगा सहयोग भागलपुर : आम आदमी पार्टी व टेंपो चालक संघ की सम्मिलित बैठक कॉलेजियट गेट पर हुई. इसमें टेंपो चालक संघ के मुख्य नेता अरुण कुमार यादव, संतोष कुमार, मो ईसराइल व गौतम यादव ने कहा कि संघ का समर्थन आम आदमी पार्टी के साथ रहेगा. आप ने टेंपो चालक को उनकी मांग के एवज में होनेवाले आंदोलन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. पार्टी की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आंदोलन चलाने का आह्वान किया गया. मौके पर आप के जिला संयोजक अजीत कुमार सिंह, अनामिका शर्मा, चंदन कुमार, जितेंद्र नाथ शर्मा, जवाहरलाल मिश्रा आदि उपस्थित थे. मो समीउल्लाह बने नाथनगर विस अध्यक्ष भागलपुर : बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष गोवर्द्धन दास ने कहा कि मो समीउल्लाह को नाथनगर विस का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वे पार्टी को मजबूत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version