नाम-पता बता अपराधी मांग रहे हैं रंगदारी
भागलपुर : शहर में आजकल नया ट्रेंड चल पड़ा है. अपराधी खुद अपना नाम और पता बता कर व्यवसायियों से रंगदारी मांग रहे हैं. जबकि पहले ऐसे फोन वाले अपराधी अपना सही नाम नहीं बताते थे. लेकिन आजकल धड़ल्ले से अपराधी अपना नाम, पिता का नाम और पता भी बता रहे हैं. सवाल यह है […]
भागलपुर : शहर में आजकल नया ट्रेंड चल पड़ा है. अपराधी खुद अपना नाम और पता बता कर व्यवसायियों से रंगदारी मांग रहे हैं. जबकि पहले ऐसे फोन वाले अपराधी अपना सही नाम नहीं बताते थे.
लेकिन आजकल धड़ल्ले से अपराधी अपना नाम, पिता का नाम और पता भी बता रहे हैं. सवाल यह है कि क्या कोई फंसने के लिए खुद अपने नाम का उपयोग करता होगा. इस बिंदु पर पुलिस भी जांच नहीं करती है. जिस अपराधी का नाम लेकर फोन किया, उसके खिलाफ पीड़ित की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी जाती है.
फरजी आइडी प्रूफ पर ले रहे हैं सिम : रंगदारी मांगने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला मोबाइल नंबर फरजी आइडी प्रूफ पर लिया जा रहा है. संतोष मुरारका के कांड में प्रयुक्त सिम कार्ड पश्चिम बंगाल से जारी हुआ था. जबकि शिक्षक से रंगदारी मांगने में उपयोग में लाया जाने वाला सिम बिहार-झारखंड का बताया जाता है.