बदलें केंद्राधीक्षक, तभी करेंगे डय़ूटी
भागलपुर : एसआर इंटरस्तरीय विद्यालय, नाथनगर में शुक्रवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने से पहले जम कर हंगामा हुआ. आठ वीक्षकों ने मिल कर केंद्राधीक्षक गैवी मंडल पर र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाते हुए परीक्षा संचालन में भाग लेने से इनकार कर दिया और केंद्राधीक्षक का विरोध शुरू कर दिया. वीक्षकों ने जिला शिक्षा […]
भागलपुर : एसआर इंटरस्तरीय विद्यालय, नाथनगर में शुक्रवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने से पहले जम कर हंगामा हुआ. आठ वीक्षकों ने मिल कर केंद्राधीक्षक गैवी मंडल पर र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाते हुए परीक्षा संचालन में भाग लेने से इनकार कर दिया और केंद्राधीक्षक का विरोध शुरू कर दिया.
वीक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की कि केंद्राधीक्षक बदले जाएं, तभी वे परीक्षा लेंगे. इसके बाद शिक्षक नवल किशोर पांडेय द्वारा समझाने पर वीक्षक माने और पहली पाली की परीक्षा ली. लेकिन दूसरी पाली में परीक्षा नहीं ली. अन्य शिक्षकों ने परीक्षा लिया. विरोध करनेवाले शिक्षकों में संजय कुमार, वसीम राजा, एस सोहेल आरिफ, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, अफरोज आलम, रणवीर कुमार व शाबान अहमद शामिल थे. केंद्राधीक्षक श्री मंडल ने बताया कि परीक्षा 9.45 बजे से शुरू होना तय है. शिक्षकों को कहा गया था कि वे नौ बजे तक उपस्थित हो जाएं ताकि परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली जाये. विद्यालय के सिर्फ दो शिक्षक नरेंद्र कुमार पांडेय व विनय कुमार यादव नौ बजे तक आये.
तीसरे शिक्षक नवल किशोर सिंह को प्रश्नपत्र लाने की जिम्मेवारी थी, वे साढ़े आठ बजे आ गये थे. शेष आठ शिक्षक नहीं आये थे. तनाव हो रहा था कि कैसे परीक्षा शुरू करेंगे. अंतिम में उनकी उपस्थिति पंजी पर लेट लगा दिया. शिक्षक 9.20 बजे आये और उपस्थिति पंजी देखने के बाद कहने लगे कि लेट क्यों लगाया गया.
केंद्राधीक्षक ने बताया कि उन्होंने शिक्षकों को कहा कि विलंब से आयेंगे तो परीक्षा कैसे लेंगे. इस पर परीक्षा बाधित करने पर वे उतारू हो गये. फिर नवल किशोर पांडेय ने समझाया. दूसरी पाली में सिर्फ 18 परीक्षार्थी ही थे. परीक्षार्थी कम रहने के कारण एक वीक्षक से परीक्षा ले ली गयी. उन्होंने बताया कि शिक्षकों ने लिख कर नहीं दिया है कि परीक्षा में भाग नहीं लेंगे. अब 24 को परीक्षा होगी. अगर वे परीक्षा में भाग नहीं लेंगे, तो सारी जिम्मेवारी उन्हीं के ऊपर होगी.
सबौर : तीन केंद्रों पर हुई इंटर परीक्षा
सबौर. इंटर की परीक्षा सबौर के तीन केंद्र सबौर महाविद्यालय, इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय सबौर और सबौर हाइस्कूल में शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सबौर महविद्यालय के प्राचार्य कलाम अहमद ने बताया कि प्रथम पाली में 647 छात्र व दूसरी पाली में 281 छात्र शामिल हुई. परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पूछताछ काउंटर खोला गया था. वहीं इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय सबौर में प्रथम पाली में 550 और दूसरी पाली में 124 छात्र शामिल हुए. सबौर हाइस्कूल में प्रथम पाली में 518 और दूसरी पाली में 261 छात्र शामिल हुए. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे.