प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों का हुआ चयन
फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : चयनित टीम के साथ अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेरप्रभात खबर टी-20 के लिए जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गया. दूसरे दिन भी खिलाडि़यों ने पोलो मैदान में जमकर पसीना बहाया और अंतत: चयनकर्ताओं ने 19 सदस्यीय टीम की सूची जारी की. शनिवार की सुबह 10 बजे से […]
फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : चयनित टीम के साथ अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेरप्रभात खबर टी-20 के लिए जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गया. दूसरे दिन भी खिलाडि़यों ने पोलो मैदान में जमकर पसीना बहाया और अंतत: चयनकर्ताओं ने 19 सदस्यीय टीम की सूची जारी की. शनिवार की सुबह 10 बजे से को-ऑर्डिनेटर शंकर देव चौधरी के नेतृत्व में दूसरे दिन का चयन प्रक्रिया प्रारंभ हुआ. मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, खेल प्रेमी सुबोध वर्मा ने मैदान जाकर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया और खिलाडि़यों को ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी. चयन समिति के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, सदस्य मो. इबरार हुसैन, मो. शमशेर अली, सरोज कुमार एवं राकेश कुमार ट्रायल प्रक्रिया प्रारंभ की. चयनकर्ताओं ने पेस गेंदबाज, स्पीनर गेंदबाज, विकेट किपिंग, क्षेत्ररक्षण एवं बल्लेबाजी के लिए खिलाडि़यों को अलग-अलग भागों में बांट दिया. ऑलराउंडर को भी अलग श्रेणी में रखा गया. इन खिलाडि़यों का हुआ चयन चयनकर्ताओं ने जो सूची जारी कि उसमें अभिराज, अभिजित आनंद, अंकुर कुमार, दीपक ठाकुर, नितिश कुमार, शाहिद खा, राहुल सिंह, राहुल कुमार, संकल्प अग्रवाल, मो इमरान, सूरज कुमार, रमेश कुमार, विशाल कुमार झा, रूपेश कुमार, सन्नी राज, गौरव सिंह, सुप्रित, संतोष, अर्नव कुमार शामिल है. जबकि टीम कोच के रुप में मो इबरार हुसैन के नाम शामिल किये गये है.