अग्नि प्रवेश के साथ यज्ञ शुरू
फोटो – राजेश फोल्डर सिटी में प्रतिनिधि, सबौर. इंगलिश फरका में शनिवार को अग्नि प्रवेश के साथ ही यज्ञ शुरू हो गया. सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता दिवाकर चंद्र दूबे ने काशी विश्वविद्यालय से आये आचार्य गोविंद शास्त्री के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि का प्रवेश कराया.यज्ञ शाला में मुखिया किरण देवी, पंसस सुष्मिता देवी, […]
फोटो – राजेश फोल्डर सिटी में प्रतिनिधि, सबौर. इंगलिश फरका में शनिवार को अग्नि प्रवेश के साथ ही यज्ञ शुरू हो गया. सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता दिवाकर चंद्र दूबे ने काशी विश्वविद्यालय से आये आचार्य गोविंद शास्त्री के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि का प्रवेश कराया.यज्ञ शाला में मुखिया किरण देवी, पंसस सुष्मिता देवी, सरपंच उषा देवी, पूर्व उप सरपंच रामवरण यादव, प्रबंधक रामानंद यादव व भागवत नारायण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिला व पुरुष हवन में शामिल हुए. बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ यज्ञ शाला का परिक्रमा करने पहुंच रही थी. यज्ञ स्थल पर आदि शक्ति की विभिन्न स्वरूपों की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी थी. यज्ञ के संयोजक श्री सनातन दास जी महाराज ने बताया कि 23 फरवरी को दुर्गा माता व बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. 26 फरवरी को आरा के उमेश ठाकुर व अर्चना पांडे का जागरण का कार्यक्रम होगा. आज से वृंदावन के गोपाल कृष्ण जी राम कथा व वाराणसी के नित्यानंद परमहंस जी महाराज प्रवचन करेंगे. यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल सुविधा व भंडारा की व्यवस्था की गयी है.