profilePicture

एक सप्ताह में आंगनबाड़ी केंद्र भूमि का सत्यापन प्रतिवेदन दें

– बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ और बीएओ को दिया आवश्यक निर्देश – चंदेरी, ममलखा, फेहपुर व खानकित्ता पंचायत में लंबित राशि जल्द करे खर्च प्रतिनिधि, सबौर. वरीय उपसमाहर्ता, जिला आपदा प्रबंधन ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. सीओ, बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:03 PM

– बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ और बीएओ को दिया आवश्यक निर्देश – चंदेरी, ममलखा, फेहपुर व खानकित्ता पंचायत में लंबित राशि जल्द करे खर्च प्रतिनिधि, सबौर. वरीय उपसमाहर्ता, जिला आपदा प्रबंधन ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. सीओ, बीडीओ और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को एक सप्ताह में सभी पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र हेतु भूमि का सत्यापन कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया. बीडीओ को पंचायत समिति में 13 वीं वित्त आयोग की राशि को जल्द खर्च करने का निर्देश दिया. ग्राम पंचायत चंदेरी, ममलखा, फतेहपुर व खानकित्ता पंचायत में चतुर्थ वित्त आयोग की राशि खर्च करने और 2034 अपूर्ण इंदिरा आवास के लाभुकों को नोटिस तामिला करने का निर्देश बीडीओ को दिया. प्रखंड में वर्तमान लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 20 प्रतिशत केसीसी आवेदन सृजित है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी को इस सप्ताह शत प्रतिशत केसीसी आवेदन सृजन करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version