बच्चों को खिलायी गयी कृमि दवा

फोटो आशुतोष : संवाददाता,भागलपुर. लाजपत पार्क के समीप श्री रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय में शनिवार को कृमि की दवा खिलायी गयी. छह से 14 वर्ष के बच्चों को कृमि की दवा शिक्षकों ने खिलायी. कार्यक्रम जिला समन्वयक मनजीत कुमार ने बताया कि कृमि दवा खाने के बाद अगर किसी बच्चे को परेशानी होती है, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 9:04 PM

फोटो आशुतोष : संवाददाता,भागलपुर. लाजपत पार्क के समीप श्री रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय में शनिवार को कृमि की दवा खिलायी गयी. छह से 14 वर्ष के बच्चों को कृमि की दवा शिक्षकों ने खिलायी. कार्यक्रम जिला समन्वयक मनजीत कुमार ने बताया कि कृमि दवा खाने के बाद अगर किसी बच्चे को परेशानी होती है, तो अविलंब इसकी जानकारी विद्यालय प्रशासन को दें, ताकि गठित टीम बच्चों की जांच कर सके. एपीओ शैलेंद्र प्रभाकर ने बताया कि जो बच्चे कृमि की दवा नहीं खा सके हैं. उन बच्चों को 26 फरवरी को विद्यालय में कृमि की दवा खिलायी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या विभा कुमारी, राजीव मिश्रा, मनोज कुमार बंधु, डॉ मनाजील आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version