कौमी इत्तेहाद कांफ्रेंस कल
संवाददाता भागलपुर : जिला जमीयअते उलेमा की ओर से सोमवार को शाहकुंड पश्चिम टोला में कौमी इत्तेहाद कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. इसमें संगठन के प्रदेश महासचिव अब्दुल्लाह हुसैन अहमद कादरी, सैयद शाह हसन मानी, टुनटुन साह, प्रकाश यादव, डॉ महेंद्र, डॉ अर्जुन, डॉ अनूप लाल आदि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. संगठन के महासचिव मौलाना […]
संवाददाता भागलपुर : जिला जमीयअते उलेमा की ओर से सोमवार को शाहकुंड पश्चिम टोला में कौमी इत्तेहाद कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. इसमें संगठन के प्रदेश महासचिव अब्दुल्लाह हुसैन अहमद कादरी, सैयद शाह हसन मानी, टुनटुन साह, प्रकाश यादव, डॉ महेंद्र, डॉ अर्जुन, डॉ अनूप लाल आदि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. संगठन के महासचिव मौलाना इबनूल हसन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलाना. कार्यक्रम की तैयारी में फखरे आलम, डॉ फैयाज, मास्टर अंसारी, सैयद अब्दुल कलाम, डॉ कलाम, डॉ क्लीम आदि के नेतृत्व में की जा रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष मौलाना मतिउर्रहमान करेंगे.