कलश शोभा यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ
अमरपुर. क्षेत्र के पवई पापहरणी स्थान में शनिवार को कलश शोभा यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ हो गया. शनिवार को श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं की झांकी के साथ 501 महिलाओं ने इस कलश शोभा यात्रा में भाग लिया. कलश शोभा यात्रा पापहरणी स्थान से चपरी दुर्गा स्थान पहुंची, जहां पर कथावाचक स्वामी भद्राचार्य जी महाराज […]
अमरपुर. क्षेत्र के पवई पापहरणी स्थान में शनिवार को कलश शोभा यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ हो गया. शनिवार को श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं की झांकी के साथ 501 महिलाओं ने इस कलश शोभा यात्रा में भाग लिया. कलश शोभा यात्रा पापहरणी स्थान से चपरी दुर्गा स्थान पहुंची, जहां पर कथावाचक स्वामी भद्राचार्य जी महाराज की देख रेख में कलश स्थापित किया गया.