सेंट्रल जेल के पास सोलर लाइट से सटा 33 हजार वोल्ट का तार, बिजली गुल
रविवार को सेंट्रल जेल के नजदीक सोलर लाइट से बार-बार 33 हजार वोल्ट का तार टकराता रहा और आवाज होती रही.
-पूर्वी शहर में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार नहीं, घंटों परेशान रहे लोगवरीय संवाददाता, भागलपुर
रविवार को सेंट्रल जेल के नजदीक सोलर लाइट से बार-बार 33 हजार वोल्ट का तार टकराता रहा और आवाज होती रही. सूचना मिलने के बाद भी इस पर ध्यान देना उचित नहीं समझा गया. नतीजा लाइन ब्रेकडाउन हो गया. सेंट्रल जेल पावर सब स्टेशन एरिया की बिजली ठप हो गयी. ऊमस भरी गर्मी में लोगों को घंटों बिजली संकट का सामना करना पड़ा. वहीं, केबल में आग लगने से डेडिकेटेड फीडर की भी बिजली ठप रही. केबल दुरुस्तीकरण के बाद फीडर को चालू किया गया, तो ओवरलोड की समस्या से उत्पन्न हो गयी. आपूर्ति सामान्य होने तक हर पांच मिनट पर बिजली आती-जाती रही. लोग देर शाम तक परेशान रहे. इसके अलावा तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन एरिया के कई इलाकों में लोगों को बिजली व पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा. कहीं बिजली की लाइनों में फाल्ट आ गया तो कहीं पर लो वोल्टेज की समस्या बनी रही.जवारीपुर और आदमपुर में टूट कर गिरा तार, बिजली ठप
रविवार सुबह में जवारीपुर काली स्थान के पास और आदमपुर स्थित बैंक कॉलोनी में तार टूट कर गिर गया. इससे जान-माल को तो नुकसान नहीं हुआ लेकिन, करंट लगने के भय से अफरातफरी मच गयी. वहीं, बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी. सूचना मिलने के बाद भतार जोड़ कर आपूर्ति बहाल करने में देरी हुई. लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.
बिजली चालू रही मगर उपयोग नहीं कर सके
पूर्वी शहर के दर्जनों ऐसे इलाके हैं, जहां बिजली मिलने पर भी इसका उपयोग नहीं किया जा सका. ट्रांसफॉर्मर से फेज उड़ने से घरों तक बिजली नहीं पहुंच सकी. विधायक गोपाल मंडल के घर के पास के ट्रांसफॉर्मर का फेज उड़ गया, तो इसको बना कर चालू करने में देरी हो गयी. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एचटी फेज उड़ने से भी 100 से ज्यादा घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. बरारी में हलधर झा लेन में भी फेज उड़ने की शिकायत बिजली कंपनी को मिली. इसको बनाने में देरी हो गयी. एसएम कॉलेज रोड में भी फेज उड़ने से लोग परेशान रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है