साहेबगंज-पीरपैंती के बीच मार्च में नयी ट्रैक पर दौड़ेंगी ट्रेन
– होली के बाद सिगनल और नन लॉकिंग सिस्टम लगाने का होगा काम संवाददाता, भागलपुरसाहेबगंज-पीरपैंती के बीच नयी रेल लाइन ( दोहरीकरण पार्ट) पर मार्च के बाद ट्रेन दौड़ाने की प्रबल संभावना है. इसको लेकर रेलवे ने योजना बनायी है. होली के बाद सिगनल और नन लॉकिंग सिस्टम लगाने का काम शुरू होगा. डीआरएम राजेश […]
– होली के बाद सिगनल और नन लॉकिंग सिस्टम लगाने का होगा काम संवाददाता, भागलपुरसाहेबगंज-पीरपैंती के बीच नयी रेल लाइन ( दोहरीकरण पार्ट) पर मार्च के बाद ट्रेन दौड़ाने की प्रबल संभावना है. इसको लेकर रेलवे ने योजना बनायी है. होली के बाद सिगनल और नन लॉकिंग सिस्टम लगाने का काम शुरू होगा. डीआरएम राजेश अर्गल ने बताया कि साहेबगंज से पीरपैंती के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का सीआरएस पिछले माह कराया गया है. झारखंड और बिहार के रेल संपर्क को और अधिक सुलभ बनाने के लिए तीनपहाड़-भागलपुर रेल लूप खंड के 111 किमी हिस्से का दोहरीकरण के काम को लेकर रेलवे मंत्रालय से वर्ष 2009 में मंजूरी मिली थी. चार चरणों में रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है. पहले चरण में तीन पहाड़ से साहेबगंज के बीच पिछले साल जुलाई से पहले काम पूरा हो गया है. दूसरे चरण में साहेबगंज से पीरपैंती के बीच ट्रैक दोहरीकरण का काम हाल के कुछ दिन पहले पूरा किया गया है. दूसरे चरण का काम पूरा होने के साथ तीसरे और चौथे चरण में पीरपैंती से भागलपुर के बीच दोहरीकरण का काम शुरू किया गया है. भागलपुर और साहेबगंज के बीच सिंगल ट्रैक से परेशानी हो रही है, ट्रेनों की गति धीमी हो जाती है. साहेबगंज लूप खंड का निर्माण 1862 में हुआ था. इसके बाद से इस रेल खंड पर कभी भी ध्यान नहीं दिया गया. अक्सर ट्रैक खराबी की सूचनाएं मिलती रहती है.