नहीं लागू हुआ वेतनमान, शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

फोटो आशुतोष : संवाददाता,भागलपुर. नियोजित शिक्षकों को सामान्य शिक्षक की तरह वेतनमान मिले. शिक्षकों के सेवा कार्य को बढ़ाया जाये सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से सैंडिस कंपाउंड परिसर से मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस कचहरी चौक, खलीफाबाग चौक होते स्टेशन चौक पहुंच कर समाप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 10:04 PM

फोटो आशुतोष : संवाददाता,भागलपुर. नियोजित शिक्षकों को सामान्य शिक्षक की तरह वेतनमान मिले. शिक्षकों के सेवा कार्य को बढ़ाया जाये सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से सैंडिस कंपाउंड परिसर से मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस कचहरी चौक, खलीफाबाग चौक होते स्टेशन चौक पहुंच कर समाप्त हो गया. शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने कई बार शिक्षक संगठन से बात कर हर बार आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार चल रहा है. कुछ मांगों पर सहमति बन गयी है, लेकिन कुछ महीने बाद सारा मामला ठंडा हो जाता है. सामान्य शिक्षक से ज्यादा कार्य नियोजित शिक्षकों से लिया जाता है, लेकिन वेतन सबसे कम मिलती है. राज्य सरकार जल्द नियोजित शिक्षकों के लिए वेतनमान लागू नहीं करती है, तो संगठन का आंदोलन जारी रहेगा. 23 फरवरी को संगठन राज्य सरकार का घेराव करेगा. जिले के सभी शिक्षक रविवार की रात पटना के लिए रवाना होंगे. मशाल जुलूस में राजेंद्र यादव, वीर शिवानी, संजय झा, मधुकर निर्भय, चंदन, अनिल, पुष्पा, जयमाला, दीपा, पूनम, परवेज अहमद, संगीता, सीता, वीणा, इमरान आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version