शिक्षा विभाग ने वसूले 35 लाख रुपये
संवाददाता,भागलपुर. बिहार सर्व शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयोें में योजना मद में पड़ी राशि को सूद सहित वसूला है. अबतक चार विद्यालयों से 35,77,119 रुपये वसूले जा चुके हैं. इनमें मध्य विद्यालय महत्तर नवगछिया से 9, 72, 700 रुपये, मध्य विद्यालय सतघरा हरिजन जगदीशपुर से 7,70, 680 रुपये, प्राथमिक विद्यालय तीन टंगा […]
संवाददाता,भागलपुर. बिहार सर्व शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयोें में योजना मद में पड़ी राशि को सूद सहित वसूला है. अबतक चार विद्यालयों से 35,77,119 रुपये वसूले जा चुके हैं. इनमें मध्य विद्यालय महत्तर नवगछिया से 9, 72, 700 रुपये, मध्य विद्यालय सतघरा हरिजन जगदीशपुर से 7,70, 680 रुपये, प्राथमिक विद्यालय तीन टंगा गोपालपुर से 9, 09, 607 रुपये और प्राथमिक विद्यालय कारगील शहीद टोला 83 से 9,24,132 रुपये बरामद किया. एसएसए के डीपीओ नसीम अहमद ने बताया कि योजनाओं की राशि गबन करने वाले सेवा निवृत्त हो चुके प्रधान ( शिक्षक व शिक्षिका) की सूची शिक्षा विभाग स्थापना शाखा को भेजा गया है. करीब एक सप्ताह से अधिक दिन बीत गये है, लेकिन अबतक उनके ऊपर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गयी है.