प्रेमी युगल पकड़ाया, करायी शादी

कहलगांव. अंतीचक थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी कैलाश साह के पुत्र मिथुन कुमार (21) व मलखपुर गांव के सुरेश राम की पुत्री (18) को ग्रामीणों ने चांदनी चौक बगीचा में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा. ग्रामीणों ने दोनों को मलखपुर गांव लाया. इसकी सूचना मिलने पर अंतीचक थाना पुलिस गांव पहुंची और प्रेमी युगल को थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 10:04 PM

कहलगांव. अंतीचक थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी कैलाश साह के पुत्र मिथुन कुमार (21) व मलखपुर गांव के सुरेश राम की पुत्री (18) को ग्रामीणों ने चांदनी चौक बगीचा में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा. ग्रामीणों ने दोनों को मलखपुर गांव लाया. इसकी सूचना मिलने पर अंतीचक थाना पुलिस गांव पहुंची और प्रेमी युगल को थाना लाया. लड़का-लड़की के परिजनों व ग्रामीणों की सहमति से थाना परिसर स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी गयी. मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार, बीरबन्ना गांव के काली पूजा समिति के अध्यक्ष रघुवीर रजक, सचिव छोटे लाल पासवान सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. भारी मात्रा में कोयला पकड़ायाकहलगांव. एनटीपीसी परियोजना से ललमटिया खदान एमजीआर साइट के सौर गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे शनिवार को सीआइएसएफ ने लगभग 20 टन चोरी का कोयला बरामद किया. इस दौरान अवैध कोयला लदा महिंद्रा पिकअप वैन (जेएच 70डी 1390) को जब्त किया गया. इसके चालक साहपुर निवासी मुनिदेव मंडल को गिरफ्तार कर कहलगांव थाना के हवाला कर दिया गया. पिकअप व इसके चालक पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं ललमटिया कोयला खदान से एनटीपीसी परियोजना आने वाले रेल रैक से चोरों द्वारा उतारा गया पांच ट्रैक्टर कोयला परियोजना ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version