वाह रे निगम, पानी नहीं मिलने की शिकायत पर भी पाबंदी

तसवीर सिटी में निगम नाम से – पानी नहीं मिलने की शिकायत नहीं करने संबंधी शपथ पत्र लेने के बाद नगर निगम देता है पानी का कनेक्शन वरीय संवाददाताभागलपुर : नगर निगम से पानी कनेक्शन लेने के लिए 50 रुपये के स्टांप पर शपथ पत्र में यह लिख कर देना जरूरी होता है कि पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 11:03 PM

तसवीर सिटी में निगम नाम से – पानी नहीं मिलने की शिकायत नहीं करने संबंधी शपथ पत्र लेने के बाद नगर निगम देता है पानी का कनेक्शन वरीय संवाददाताभागलपुर : नगर निगम से पानी कनेक्शन लेने के लिए 50 रुपये के स्टांप पर शपथ पत्र में यह लिख कर देना जरूरी होता है कि पानी नहीं मिलने पर भी निगम से शिकायत नहीं करेंगे. वर्षों से भागलपुर नगर-निगम में इसी तर्ज पर पानी का कनेक्शन दिया जाता है. लोग मजबूरी में ऐसा ही शपथ पत्र में यह लिख कर दे देते हैं. ऐसे मिलता है कनेक्शनकनेक्शन लेने के लिए निगम से 50 रुपये का आवेदन फॉर्म लेना पड़ता है. उसके बाद 50 रुपये के स्टांप पर शपथ पत्र भर कर जमा करना पड़ता है. 50 फीट की दूरी तक पाइप बिछा कर कनेक्शन लेने के लिए निगम में आठ सौ रुपये जमा करने पड़ते हैं. यह राशि दूरी के अनुसार बढ़ती है. शपथ पत्र में जो बातें लिखी रहती हैंजल व्यापार नहीं करूंगा जल संचयन की व्यवस्था के लिए हार्वेस्टिंग होगाबिना अनुमति के मोटर या व्यापार नहीं करूंगाघर में पानी नहीं आने पर भी निगम से इसकी शिकायत नहीं करूंगा कनेक्शन लेने के मूल्य फॉर्म – 50 रुपये50 फीट की दूरी पर – 800 100 फीट पर – 1000पीसीसी सड़क कटिंग – 194 रुपये फीटअलकतरा सड़क – 140 रुपये फीटकच्ची मिट्टी की सड़क – 06 रुपये फीट कोटनिगम से कनेक्शन लेने के बाद भी किसी को पानी नहीं मिल रहा है तो वह बिल्कुल शिकायत कर सकते हैं. शपथ पत्र में अगर यह भरवाया जा रहा है कि शिकायत नहीं करेंगे, तो गलत बात है. हो सकता है कि टाइपिंग मिस्टेक से ऐसा हुआ होगा. वैसे इस संबंध में हम संबंधित पदाधिकारी से बात करेंगे. अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version