लड़का व लड़की को लेकर समाज में भेदभाव जारी

फोटो विद्या सागर : संवाददाता,भागलपुर. भारत सरकार सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से शनिवार को उर्दू प्राथमिक विद्यालय मोमीन टोला नाथनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद व क्विज प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 11:03 PM

फोटो विद्या सागर : संवाददाता,भागलपुर. भारत सरकार सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से शनिवार को उर्दू प्राथमिक विद्यालय मोमीन टोला नाथनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद व क्विज प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम में सफल आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से नवाजा गया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक प्रमोद मिश्र ने किया. मौके पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा ने कहा कि लड़के व लड़कियों में आज भी समाज में भेदभाव जारी है. भ्रूण हत्या के अंतर्गत लड़की की हत्या की जा रही है. यह समाज के लिए गलत संदेश जा रहा है. उन्होंने उक्त विषय पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान जागरूकता रैली छात्र -छात्राओं के द्वारा निकाली गयी. रैली में भ्रूण हत्या नहीं करने का संदेश दिया. मौके पर प्रवीण कुमार, इंदिरा देवी, डॉ अमित सिन्हा, कुमोद राय, परवेज आलम, मो रिजवान अंसारी, हरिशंकर प्रसाद, मो असगर अली आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version