अलकतरा लूट में दुमका जेल के तीन बंदी रिमांड पर
भागलपुर: दिसंबर 2014 में बाथ थाना क्षेत्र के पनसल्ला से हुई 80 ड्राम अलकतरा की लूट मामले में बाथ पुलिस ने दुमका जेल में बंद तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. कड़ी सुरक्षा के बीच बाथ पुलिस शनिवार को तीनों आरोपियों को दुमका जेल से लेकर भागलपुर पहुंची. बाथ थानेदार जय […]
भागलपुर: दिसंबर 2014 में बाथ थाना क्षेत्र के पनसल्ला से हुई 80 ड्राम अलकतरा की लूट मामले में बाथ पुलिस ने दुमका जेल में बंद तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. कड़ी सुरक्षा के बीच बाथ पुलिस शनिवार को तीनों आरोपियों को दुमका जेल से लेकर भागलपुर पहुंची. बाथ थानेदार जय प्रकाश यादव खुद आरोपियों को लाने दुमका गये थे.
रिमांड पर लिये गये आरोपियों में नुनमणि साह (लुपायडीह, गिरिडीह), लाल कृष्ण सहाय (गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र) और पप्पू मंडल (खपचवा, सोनारायठाढ़ी, देवघर) शामिल हैं. शिकारीपाड़ा (दुमका) में हुए अलकतरा लूट मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने दुकान से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पुलिस को तीनों आरोपियों से बाथ अलकतरा लूट मामले में अहम सुराग मिल सकता है. इस कांड में बाथ पुलिस एक अन्य आरोपी सुबोध मिश्र (कसबा, जगदीशपुर) को जेल भेज चुकी है. बता दें कि शाहकुंड-असरगंज रोड निर्माण के लिए पनसल्ला में बने हॉटमिक्स प्लांट से अपराधियों ने 80 ड्राम अलकतरा लूट लिया था.
बरामद हुआ था 49 ट्रक अलकतरा
दुमका पुलिस ने इस गिरोह को परदाफाश किया था. पुलिस ने आसनसोल से चार लोगों को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर 49 ट्रक लूटा हुआ अलकतरा, एक स्कार्पियो और एक लाख रुपये बरामद हुए थे. गिरोह के सदस्य सुलतानगंज, नालंदा, जमुई, पश्चिम बंगाल के सैंथिया, झारखंड के गिरिडीह, कोडरमा, दुमका, चितरा (देवघर) जैसे इलाके में सड़क निर्माण कराने वाली संवेदक कंपनियों के साइट, हॉट मिक्स प्लांट में डाका डाल कर अलकतरा लूटते थे. आसनसोल के जिआउल हक के पास सारा माल बरामद हुआ था.